बाल हिंसा और बाल अपराधों को समाप्त करने हेतु सामूहिक प्रयास जरूरी : कामना सिंह

बाल हिंसा और बाल अपराधों की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 30 दिसम्बर। बाल हिंसा के विरुद्ध कार्यरत स्वयं सेवीय संस्थाओं के समूह जोइनिंग फोर्सेस फॉर चिल्ड्रन इंडिया द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान मे जिला स्तरीय शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने की।
पिं अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि हम सबके संयुक्त प्रयासों से ही बाल हिंसा के बारे में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक कर और समितियों को सशक्त बनाकर बाल हिंसा और बाल अपराधों पर लगाम लगा सकते है लेकिन इस हेतु हमें संवेदनशील रवैया अपनाना होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार ने बताया कि बाल हिंसा को रोकने मे बाल संरक्षण समितियों की अहम भूमिका होगी बाल संरक्षण समितियों को विभिन्न स्तरों पर सशक्त बनाकर ही बाल हिंसा को समाप्त किया जा सकता है, इस हेतु हम विभिन्न स्तरों पर समितियों को प्रशिक्षित करने जा रहे है। कार्यशाला के दौरान सेव द चिल्ड्रन के राज्य प्रमुख प्रदीप नायर द्वारा जॉइनिंग फोर्सेस के गठन और उद्देश्य बताते हुए कहा कि किस प्रकार एक बच्चा जीवन के विभिन्न चरणों मे हिंसा से प्रताडि़त होता है और कैसे आपसी सामजस्य से इन्हें रोका जा सकता है।
सहायक प्रबंधक सेव द चिलड्रन दीपेन्द्र सिंह तोमर ने वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से हिंसा के विभिन्न पहलुओं, कारकों और रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला का समापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती विमला सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी वीके व्यास, सेव द चिल्ड्रन से प्रगति मिश्रा, मनोज बिजौलिया, देव राजपूत, रेखा भदौरिया सहित शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग चाइल्ड लाइन एवं विभिन्न गैर शासकीय संथाओं के 46 लोगों ने भाग लिया।