चंबल कॉलोनी के वृक्षों को बचाने आंदोलनकारियों को मिला बार एसोसिएशन का समर्थन

भिण्ड, 22 दिसम्बर। भारत हित रक्षा अभियान के कार्यकर्ता मनीष काले द्वारा जिला बार एसोसिएशन संघ के सभागार में चंबल कॉलोनी के वृक्षों की रक्षा हेतु जिला बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया, सचिव एडवोकेट शैलेन्द्र सांकरी, एडवोकेट महेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह चौहान एवं सभागार में उपस्थित लगभग 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति में विषय को रखा गया। सभी ने इस विषय पर पर्यावरण प्रेमी आंदोलनकारियों का पुरजोर समर्थन किया एवं वृक्षों की रक्षा के लिए आगे की कार्यवाहीयों में समर्थन देने की बात कही। वही सुबह 11 बजे अभिभाषकों की उपस्थिति में जन हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने वृक्षों की रक्षा के लिए हस्ताक्षर किए। कार्रवाई के दौरान भारत हित रक्षा अभियान के कार्यकर्ता अरविंद भदौरिया, अभय जैन, धर्मवीर भदौरिया, अतिवीर चौहान, नीरज शर्मा, वीरेन्द्र ओझा, राजे भदौरिया, सतीश शर्मा, आशुतोष शर्मा वशिष्ठ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।