स्टेण्डिंग कमेठी की बैठक आज

भिण्ड, 14 दिसम्बर। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप निर्वाचन 2022 उत्तराद्र्ध हेतु पंचायतों में रिक्त पदों का निर्वाचन घोषित किया गया है। उप निर्वाचन हेतु स्टेण्डिंग कमेठी का गठन किया गया है। स्टेण्डिंग कमेठी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में स्टेण्डिंग कमेठी की बैठक 15 दिसंबर को दोपहर दो बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पंच पद के निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए समस्त नोडल अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के जिलाध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

मप्र राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022 के पंजीयन आज

भिण्ड। मप्र राज्य स्किल प्रतियोगिता में हुनर दिखाकर इंडिया स्किल एवं विश्व कौशल प्रतियोगिता 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। प्राचार्य, शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिण्ड ने बताया कि मप्र राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022 के पंजीयन हेतु पात्र आवेदक 15 दिसंबर तक बेबसाइट पर पंजीयन कराएं।