मेहगांव एसडीएम कार्यालय पर हुई शांति समिति की बैठक

भिण्ड, 16 अगस्त। आने वाले त्योहारों को देखते हुए एसडीएम कार्यालय मेहगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम विजय राय, एसडीओपी राजेश सिंह राठौर, टीआई डीबीएस तोमर ने समाजसेवी हिन्दू और मुस्लिम भाई दोनों को बुलाया और आगामी मोहर्रम और रक्षाबंधन पर भुजरिया का त्यौहार को देखते हुए सबको गाइड लाइन के बारे में बताया। उन्होंने समझाइश दी कि इस समय हर एक को अपनी सुरक्षा करना चाहिए। ताजियों पर 50 से ज्यादा लोग ना रहें, जिससे अपने त्यौहारों में कोई परेशानी ना आ सके, जैसा कि आप लोगों ने पिछली बार मोहर्रम पर अपना त्यौहार मनाया, उसी तरह हंसी खुशी से अपना त्यौहार मनाएं।
एसडीओपी राजेश सिंह राठौर ने किसानों से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि इस समय कुआ के अंदर न जाएं, क्योंकि बरसात की बजह से कुओं में जहरीली गैस बन रही है, अभी हाल ही में पांच किसानों की कुआ के अंदर मोटर निकालने के चक्कर में मौत हुई थी। इसलिए कुआ के अंदर जाने से बचें, साबधानी बरतें। इस मौके पर पुरषोत्तम राजौरिया, प्रदीप चौधरी, हरिओम शर्मा, घनश्याम त्यागी, सत्तू सोनी, सीटू गुर्जर, गिरजेश पचौरी, लक्ष्मण चौधरी, राजेश व्यास, श्यामसुंदर त्यागी, देव चौधरी, अंकित तोमर, इलियास मोहम्मद खान, गुड्डू खान, छोटू खान, लल्ला खान, संजू खान, मनीष शिवहरे एवं अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।