जनपद पंचायत रौन में रोजगार शिविर आज

भिण्ड, 13 नवम्बर। एसआईएस कंपनी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर आरटीसी सिंगरौली द्वारा विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा गार्ड के लिए रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने बताया कि 14 नवंबर सोमवार को जनपद पंचायत रौन में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक युवक-युवतियां जो निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल 18 से 35 वर्ष तक की आयु वर्ग के सुरक्षा गार्ड हेतु भाग ले सकते हैं। उन्होंने समस्त विकास खण्ड प्रबंधक मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला भिण्ड को पत्र जारी कर पंजीयन कार्य हेतु जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

एनसीसी शिविर का आयोजन 16 तक

भिण्ड। कमाडिंग ऑफीसर 30 एमपी बटालियर एनसीसी भिण्ड ने बताया कि 30 मारखां एनसीसी बटालियन भिण्ड की अगुवाई में आईटीआई भिण्ड में आठ दिवसीय शिविर का आयोजन 16 नवंबर तक किया जा रहा है। इसमें भिण्ड एवं मुरैना के लगभग 400 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हंै।