भिण्ड, 12 नवम्बर। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के नवनियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्तागण, नगर के गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं सहित महाविद्यालय स्टाफ के लोग मौजूद थे।
पदभार ग्रहण समारोह के शुभारंभ अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कौरव तथा अतिथियों ने विद्यालय परिसर में निर्मित मां सरस्वती जी एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का गायन किया गया। तदुपरांत प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार शर्मा तथा महाविद्यालय स्टाफ ने जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथि सेवानिवृत कमिश्नर महेश चन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर, शिवनारायण गुप्ता एवं कुलदीप सिंह कौरव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर महेश चन्द्र चौधरी ने कहा कि आलमपुर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि हमारे नगर में उच्च शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध है। इसका श्रेय हम अपने पूज्य पिताजी को भी देते हैं। जिनके प्रयास से हमारे नगर के बच्चों को घर बैठे उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध हुई। उन्होंने कहा कि प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया है कि महाविद्यालय में पीजी की भी क्लास शुरू हो चुकी है। लेकिन महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चे नियमित रूप से नहीं आते। इस पर चौधरी ने कहा कि विद्यालय में अध्यापन करने वाले सभी बच्चें नियमित रूप से पढऩे के लिए आएं।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव ने कहा कि महाविद्यालय के जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं और किसी कारण वश पूरे नहीं हो पाए हैं। उन कार्यों को हम टीम के सहयोग से पूरा करने और महाविद्यालय की व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में नवल किशोर मिश्रा, उमाशंकर चौधरी, गजेन्द्र सिंह चौहान, देवीदयाल महाजन, चन्द्रशेखर, वीरसिंह निरंजन, मोनू महाजन, रमेश चन्द्र तिवारी, सुरेश चन्द्र तिवारी, संतोष झा, दिनेश रजक, भुवनेश पुरोहित, कल्लू कब्जू, रमेशचन्द्र अहिरवार, शानू चौधरी, राजेश पटेल, रणवीर सिंह कौरव, राजेश सरपंच, महेन्द्र राठौर, रोमी रायकवार, महेन्द्र नामदेव, सियाशरण परिहार सहित करीब दो सैकड़ा लोग उपस्थित थे।







