रामलीला में अहिरावण बध की लीला का हुआ मंचन

स्थानीय लोक गायकों के लांगुरिया रहे आकर्षण का केन्द्र

भिण्ड, 10 नवम्बर। श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार की अध्यक्षता में मेहगांव में चल रही रामलीला में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया के पति पूर्व जनपद अध्यक्ष मेहगांव इंजीनियर सुनील सिंह भदौरिया ने प्रभु श्रीराम की आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया।


रामलीला के प्रथम दृश्य में लंका का राजा रावण अपने दरवार में कुंभकरण बध सुनकर दु:खी और व्याकुल हो जाता है तब उसे पाताल लोक के राजा और अपने बेटा अहिरावण का ध्यान आता है तब वह ध्यानाकर्षण मंत्र का जाप कर अहिरावण को लंका बुलाकर युद्ध की ताजा स्थिति व आगामी रणनीति तहत अहिरावण को रामादल में भेजता है, अहिरावण विभीषण का वेश बनाकर राम-लक्ष्मण का हरण करके पाताल लोक ले जाता है, जहां वह अपनी कुलदेवी पर बलि चढ़ाने का निर्णय लेता है, किंतु हनुमान जब अपने प्रभु की खोज में जाते हैं, वहां गिद्ध-गिद्धनी की बात से राम का पता मिलने पर पाताल लोक पहुंचकर देवी के स्थान पर स्थापित होकर अहिरावण का बध कर राम लक्ष्मण को रामादल लेकर आते हैं। इस अवसर पर देवी के दरवार में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक शैली में गाए गए मैयारानी के भजन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।