प्रतापपुरा में डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

शिविर में 248 नेत्र रोगियों की हुई जांच, 53 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित

भिण्ड, 10 नवम्बर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में ग्राम प्रतापपुरा (अकलोनी) में बाघ वाली माता मन्दिर परिसर में गुरुवार की सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन रतन ज्योति चेरिटेबिल ट्रस्ट ग्वालियर के माध्यम से किया गया। जिसमें 248 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण तथा 53 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन ग्वालियर में कराया जाएगा। शिविर में पूर्व सरपंच कृष्णपाल सिंह एवं डॉ. कोक सिंह भदौरिया तथा ग्राम सरपंच मेघसिंह नरवरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।
शिविर को संबोधित करते हुए कृष्णपाल सिंह ने कहा कि आंखें हमारे लिए अनमोल है, इसके बिना हम सुंदर दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते, इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। इसी क्रम में डॉ. कोकसिंह एवं मेघसिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्रीमती विद्यावती शर्मा, राधारमण पाराशर, हरीप्रकाश शर्मा, विजयप्रकाश शर्मा, शिवसुंदर शर्मा, सुनील पाराशर आदि उपस्थित रहे।