दंदरौआधाम में सिय-पिय मिलन समारोह की तैयारियां शुरू

नौ से 19 नवंबर तक दंदरौआ धाम में बहेगी भक्तिरस की गंगा

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में सिय-पिय मिलन समारोह का आयोजन आठ नवंबर से होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 18 नवंबर तक चलेगा। श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत श्री रामदास जी महाराज ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
इस धार्मिक आयोजन के पहले दिन महंत श्री रामदास जी महाराज का पावन जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं नौ से 13 नवंबर तक रासलीला का आयोजन होगा। 14 से 18 नवंबर तक बागेश्वर धाम महंत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार एवं हनुमंत कथा का रसपान कराया जाएगा। सियपिय मिलन समारोह में नियमित 11 दिनों मे यज्ञ का भी आयोजन होगा। यह जानकारी मन्दिर प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि भिण्ड, मेहगांव और मौ की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था बड़ी गौशाला के निकट रखीं गई है। साथ ही भण्डारे, भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी बड़ी गौशाला परिसर में ही रखी गई है। कथा स्थल पर लगभग 200 फीट चौड़ा एवं 400 फीट लंबा टेंट लगाया जा रहा है, ग्वालियर की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए मन्दिर के निकट मंडरौली मोड़ पर पार्किंग व्यवस्था रखी गई है। हनुमंत कथा के मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज हैं। इस मौके पर रामबरन पुजारी, वरिष्ठ समाजसेवी महेश मुद्गल, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा, नारायण व्यास, हरिओम बरुआ, पवन शास्त्री सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।