मप्र स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन में बांटे फल

भिण्ड, 01 नवम्बर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मप्र के स्थापना दिवस के अवसर पर निराश्रित भवन में बुजुर्गों को फल-बिस्किट वितरण के साथ-साथ पौधारोपण किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि मप्र की स्थापना एक नवंबर 1956 को हुई थी, हमें गर्व है कि हम मप्र के निवासी है, क्योंकि हमारा मप्र हमारे देश का हृदय प्रदेश है। आज के पावन पर्व पर हम सब अपने प्रदेश को पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए संकल्पित हैं एवं समाज को एकजुट रखने का संदेश भी जन-जन पहुंचे। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष सिंह मसूरी ने कहा कि मप्र अन्य राज्यों की अपेक्षा विकास के नए-नए आयाम छू रहा है और भाजपा नेतृत्व वाली सरकार मप्र को स्वर्णिम मप्र बनाने की ओर संकल्पित है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया टीपू, अमित जैन, शेरू पचौरी, मण्डल महामंत्री राजीव उपाध्याय, प्रशांत सोनी, भूपेन्द्र ओझा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।