बिना हेलमेट सवारी कर रहे 60 बाईक चालकों के काटे चालान, 15 हजार शमन शुल्क बसूला

भिण्ड, 17 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के पालन में पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन में हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना यातायात द्वारा ऐसे लगभग 60 वाहन चालकों के चालान किए गए जिन्होंने हेलमेट धारण नहीं किया। चालानी कार्रवाई में लगभग 15 हजार रुपए समन शुल्क भी बसूला गया।
इस अभियान के तहत जिले के अन्य थाना पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई एवं थाना गोहद चौरहा, सुरपुरा द्वारा स्कूल, पेट्रोल पंप आदि पर जाकर लोगों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने एवं सड़क सुरक्षा जागरुकता के बारे में बाताया गया। गत छह अक्टूबर से आज तक भिण्ड जिले में अभियान के दौरान लगभग 2200 चालान कता किए जाकर पांच लाख 50 हजार रुपए शमन शुक्ल वसूला गया है।