करीब पौने दो लाख नौनिहालों ने पी पोलियो की दवा

अधिकारियों ने की सतत मॉनिटरिंग

भिण्ड, 18 सितम्बर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत प्रथम दिन रविवार को जिलेभर में जन्म से पांच वर्ष तक के लगभग पौने दो लाख बच्चों को दो-दो बूंद पोलियो निरोधी दवा पिलाई गई।
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला चिकित्सालय भिण्ड में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूंद पिलाकर किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेएस राजपूत तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने अभियान की मॉनिटरिंग हेतु जिले का भ्रमण कार्य किया। इस अभियान में कलेक्टर के निर्देशानुसान अन्य विभागीय अधिकारी भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है, जिससे उनके क्षेत्र में भी एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अभियान के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक व्यवस्था काफी अच्छी रही है। इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी सराहनीय कार्य किया गया तथा पुलिस विभाग द्वारा बस स्टेण्ड व बैरियल पर बसों को रोककर उनमें सवार बच्चों को दवा पिलाने में सहयोग किया गया। परिणाम स्वरूप बच्चों में दवा पीने हेतु अच्छा उत्साह देखने को मिला। डॉ. यूपीएस कुशवाह ने यह भी बताया कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से आज दवा पीने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें 19 व 20 सितंबर को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।