किसानों को खाद मिलना हुआ आसान

भिण्ड, 18 सितम्बर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव वरुण अवस्थी के कुशल निर्देशन में नायब तहसीलदार आनंद यादव एवं वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी अभिमन्यु पाण्डे द्वारा तहसीलदार के हस्ताक्षरित खाद वितरण टोकन कृषि मण्डी समिति मेहगांव से तीन काउंटर लगाकर पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारियों के माध्यम से 200 किरषिकों को प्रतिदिन टोकन वितरित किए जा रहे, साथ ही साथ 200 किसानों को खाद भी उपलब्ध कराई जा रही। क्योंकि पहले से ही टोकन की तिथि निर्धारित की जा रही हैं, इसलिये किसान को खाली हाथ नहीं लौटना पड़ रहा हैं, इसलिए किसान अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इनका कहना है-

किसानों को नायब तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित किए गए टोकन पटवारी एवं आरएओ द्वारा बांटे जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, टोकन में जो दिनांक दी जा रही हैं उस दिनांक को शत-प्रतिश्त खाद मिलेगा। खाद की कोई कमी नहीं है।
अभिमन्यु पाण्डे, एसएडीओ मेहगांव
मैं प्रितिदिन स्यंव सारे दिन मण्डी प्रांगण में उपस्थित रहकर अपने हस्ताक्षरित किसानों को टोकनएवं खाद वितरण करा रहा हूं, खाद की कोई कमी नहीं किसान धैर्य रखें।
आनन्द यादव, नायब तहसीलदार, मेहगांव
मेहगांव में खाद वितरण का काम शांत पूर्वक और विविस्थित तरीके से चल रहा हैं, खाद वितरण का कार्य नायब तहसीलदार द्वारा अपनी निगरानी में कराया जा रहा हैं, किसी भी प्रकार का कोई असंतोष नहीं है, खाद की कोई कमी नहीं है।
वरुण अवस्थी, एसडीएम मेहगांव