दबोह नगर परिषद समिति की पहली बैठक आयोजित

कई निर्माण कार्यो को मिली मंजूरी

भिण्ड, 15 सितम्बर। दबोह नगर परिषद के सभागार में नव निर्वाचित सदस्यों की गुरुवार को पहली बैठक अयोजित की गई। जिसमें नगर में कई निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली। बैठक में करीब 29 बिन्दुओं वाले एजेंडे को पटल पर रखा गया था। सबसे पहले नगर परिषद उपाध्यक्ष हाकिम चौधरी ने एजेंडे को पटल पर रखा। इसके पश्चात एक-एक बिंदु पर चर्चा की गई। जिसे कांग्रेस के सभी सदस्यों ने अपनी मंजूरी दी। इस एजेंडे में नगर के सबसे महत्वपूर्ण कार्य मुक्तिधाम का निरीक्षण कर उसे अतिशीघ्र बनबाने का विशेष रूप से निर्णय लिया गया। वहीं एजेंडा के अनुसार नगर के वार्डों की गलियों में सीसी रोड का निर्माण, नगर की विद्युत व्यवस्था के लिए पोल लगबाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास में अपात्र हितग्राहियों की पुन: जांच प्रमुख हैं। गुरुवार को हुई नप की पहली बैठक में चर्चा के दौरान वार्ड नौ के भाजपा पार्षद लालता कुशवाह ने अपने वार्ड की समस्या रखी तो उपाध्यक्ष ने उसे अगली बैठक में शामिल करने की बात कही।

बैठक में एजेंडा के यह थे 29 बिन्दु

अस्थाई श्रमिको की समयावधि बढ़ाने के संबंध में। वार्ड एक से 15 तक विद्युत पोल लगवाए जाना। बली साहब से कब्रिस्तान व श्मशान घाट तक सीसी रोड निर्माण। वार्ड 15 में शमशाम घाट का निर्माण कराए जाने व पुराने श्मशान घाट के लिए रास्ता व सीसी रोड का निर्माण। नगर में वर्षों से बंद पड़ी पशु हाट को पुन: लगाया जाना। कोंच रोड तिराहे से आवास ग्रह पम्प हाउस तक विद्युत पोल शिफ्टिंग। विभिन्न वार्डों में मिट्टी/ डस्ट/ गिट्टी/ जीएसबी भराव कार्य। निकाय की विभिन्न वार्डों में लोहे की जाली चैनल लगवाए जाना। निकाय के क्षेत्रांतर्गत तीन जगह सार्वजनिक पेशाब घर बनबाना। सभी वार्डों में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य कराए जाना आदि प्रमुख बिन्दु रहे।