शराब और स्मैक का नशा ही अपराध का प्रमुख कारक है: संजीव नायक

भिण्ड, 11 सितम्बर। लहार विधानसभा के रोहानी जागीर पंचायत के मजरा ग्राम मटेला में स्व. चिन्नाई सिंह बघेल की श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सभा में बोलते हुए संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शराब और स्मैक का नशा ही समाज में अपराध का प्रमुख कारक है, हम सभी को शराब स्मैक जैसे घातक जहर से एक दूसरे को जागरूक करने की जरूरत है, सभी साधु संत अपने शिष्यों से शराब स्मैक न पीने का संकल्प दिलाएं ऐसा विनम्र अनुरोध है तथा इसी प्रकार राजनैतिक नेता अपने कार्यकर्ताओं से शराब स्मैक का सेवन न करने हेतु प्रोत्साहित करें, अपने क्षेत्र व समाज को पूर्णतया शराब मुक्त बनाने की दिशा में सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे।
एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि जातिगत विद्वेष भी हमे पतन की ओर ले जा रहा है, एक दुसरे की सामाजिक धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना एवं जाति के आधार पर भेदभाव न करना ही सामाजिक समरसता है, श्रृद्धांजलि सभा का संचालन देव सिंह सरपंच ने किया था। आयोजन इन्द्रजीत सिंह बघेल ने किया। गांव में अवैध शराब न बिकने तथा न पीने का संकल्प लिया गया। श्रृद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।