जिले के अंचलों में खिलाई जा रही है मलेरिया प्रतिरोधक दवा

हौम्यो दवा मलेरिया ऑफ 200 का वितरण 17 एवं 24 सितंबर को

भिण्ड, 10 सितम्बर। जिला आयुष अधिकारी द्वारा मलेरिया रोकथाम हेतु हौम्यो पैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उन भागों में किया जा रहा है, जहां मलेरिया के अधिक मरीज आते हैं।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाहा के निर्देशन में आयुष विभाग के मलेरिया नोडल अधिकारी डॉ. अनिल निरंजन ने आयुष विभाग की टीम के साथ जिले के उन ग्रामों में दस्तक दी, जहां पर मलेरिया के काफी केस निकलते थे और उनसे काफी जनहानि होती थी। उस जनहानि को रोकने के लिए आयुष विभाग के आदेश के तहत होम्योपैथी दवा मलेरिया ऑफ 200 घर-घर जाकर खिलाई जा रही है, जिससे शरीर में मलेरिया के प्रति प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है और इससे होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगता है जिले में पहले भी इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है, जिसके अच्छे परिणाम निकल कर सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष विभाग द्वारा मलेरिया प्रभावित ग्रामों में आयुष कर्मचारियों की टीम तैयार कर हौम्यो दवा मलेरिया ऑफ 200 का वितरण 10, 17 एवं 24 सितंबर को किया जाएगा।