शिशु मन्दिर में शिक्षक दिवस पर आचार्य सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 05 सितम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर उमावि आलमपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर देवी अहिल्याबाई होल्कर बाल विकास समिति द्वारा आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय की दीदी एवं आचार्य बंधुओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प मालाएं चढ़ाई। इसके पश्चात समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष गोस्वामी, उपाध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा, सचिव सुरेन्द्र सिंह कौरव, सहसचिव डॉ. कुलदीप त्रिपाठी एवं सदस्य प्रदीप मांझी ने विद्यालय के प्राचार्य रामजीलाल शुक्ला, आचार्य केदार सिंह कौरव, सीताराम महाजन, प्रमोद सहारिया, संजय नांगल, सुनील उपाध्याय, विनोद कुशवाह, अजय श्रीवास्तव, मंगेश शर्मा, उत्तम रजक, संजीव अहिरवार, दीदी उपमा कौरव, भगवती राजपूत, अरूणा शुक्ला, सीता ओझा, निशा गुप्ता, कंचन गोस्वामी, मानसी दीबौलिया सहित अन्य सभी आचार्य परिवार को वस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समिति पदाधिकारियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही मानव को माधव बनाता है।