रासेयो ने शिक्षक दिवस पर किया गुरुओं का सम्मान

शॉल, श्रीफल के साथ तुलसी के पौधे भेंट किए

भिण्ड, 05 सितम्बर। शहर के शा. उत्कृष्ट उमावि में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्रों ने कार्यक्रम आयोजित कर सभी गुरुजनों का रोली तिलक लगाकर और माला पहनाकर सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पांच सेवानिवृत और वरिष्ठ शिक्षकों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। जिनमें सेवानिवृत व्याख्याता जेएन पाठक, आरएन तिवारी, आरएल गर्ग तथा वरिष्ठ अध्यापिका भारती परिहार एवं प्राचार्य पीएस चौहान का सम्मान किया गया।
इस मौके पर आरएन तिवारी ने कहा कि शिक्षा हमें जीना सिखाती है, शिक्षा से ही हम अपने परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों के व्यक्तित्व विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है, इसीलिए अध्यापकों को युग निर्माता और छात्रों को राष्ट्र के भाग्य विधाता कहा जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। छात्रों ने गुरु वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया और गुरुओं के सम्मान में भाषण और कविता पाठ किया गया। संचालन और आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने किया।