बीईओ, बीआरसीसी, संकुल प्रभारी व बीएसी के वेतन आहरण पर रोक

मैपिंग का कार्य पूर्ण नहीं करने पर डीईओ एवं डीपीसी कार्रवाई

भिण्ड, 31 अगस्त। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा मैपिंग का कार्य पूर्ण होने तक समस्त बीईओ, बीआरसीसी, संकुल केन्द्र प्रभारी एवं बीएसी (ईएण्डआर) के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक ने कहा कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा उन्नति एवं नामांकन सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणाम उपरांत कक्षा एक से 12वीं तक का नामांकन कक्षा दो से 12वीं में दर्ज करते हुए शिक्षा पोर्टल पर कक्षा उन्नति की कार्रवाई 30 जून 2022 तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश थे तथा कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की समय सीमा 31 जुलाई तक मैपिंग का कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए थे। उपरोक्त कार्य पूर्ण करने हेतु समय-समय पर अनेक पत्र जारी किए गए एवं 14 जुलाई को आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए परंतु आपके द्वारा रुचि नहीं लेने के परिणाम स्वरूप प्रदेश में भिण्ड जिला 49वें नंबर पर है। साथ ही समस्त बीईओ, बीआरसीसी, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं बीएसी को 26 अगस्त को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्य पूर्ण करते हुए तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने का उल्लेख किया गया था, परंतु मैपिंग की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया है।