सड़क पर तीव्रता से डीजे बजाकर घूम रही लोडिंग गाड़ी पर पुलिस ने की कार्रवाई

अवैध शराब कारोबारियों व अपराधियों को दी जा रही चेतावनी : सिकरवार

भिण्ड, 09 जून। मेहगांव पुलिस द्वारा इस समय चुनाव को देखते हुए लगातार शांति स्थापित करने हेतु प्रयास किए जा रहे है। वहीं थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में नगर के मुख्य चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में एक लोडिंग गाड़ी में डीजे व चार कैम्लेट लगाकर नगर में अधिक तीव्रता में गाना बजाकर ध्वनि प्रदूषण कर रही थी। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए मेहगांव पुलिस ने लोक परिशांति भंग होने व लोगों के मध्य विवाद होने की स्थिति निर्मित होने की संभावना के चलते धारा 41 के तहत कार्रवाई की है, पूर्व में भी एक गाड़ी पर कार्रवाई की जा चुकी है।


मेहगांव थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने को लेकर ग्राम पंचायतों में व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को चौपाल लगाकर समझाइश दी जा रही है। वहीं क्षेत्र के बदमाशों में भी खौफ है। थाना प्रभारी ने बदमाश प्रवृति के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी क्षेत्र में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया तो बदमाशों की खैर नहीं होगी। इस विषय में मेहगांव थाना प्रभारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मेहगांव पुलिस मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।