औचक निरीक्षण के दौरान जिम्मेदार अमले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित

भिण्ड, 10 जून। आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन मोड अंतर्गत विशेष सात दिवसीय अभियान के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह द्वारा शुक्रवार को विकास खण्ड अटेर से संबंधित स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। डॉ. कुशवाह ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं, ग्राम आरोग्य केन्द्र प्रतापपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनेरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर का औचक निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर में पदस्थ अमला एमओ डॉ. अनुकृति सिंह सिकरवार, आरबीएसके एमओ डॉ. नेहा जोशी, डॉ. मालवीय रायपुरिया, डॉ. अवंती रायपुरिया, फार्मासिस्ट कु. आकांक्षा, एलटी रामविनोद सोनी, कोल्डचैन हेण्डलर भंवर सिंह शाक्य, एमपीडब्ल्यू अमन गुप्ता, पोषण सहालकार कामिनी कुलश्रेष्ठ, एएनएम संगीता रानी को नगर निकाय निर्वाचन के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने पर भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर इन सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरपुरा में पदस्थ स्वीपर चंदन बाल्मीक एवं दिलीप को बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कत्र्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनेरा में डॉ. सीताराम शर्मा एवं स्वीपर श्यामवीर के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषप्रद ना पाए जाने पर इन सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा आयुष्मान डिजीटल मिशन के तहत विकास खण्ड अटेर का निरीक्षण किया गया है। जहां अव्यवस्थाओं एंव पदस्थ अमले की अनियमितताओं (लापरवाही) का मेरे द्वारा संज्ञान लिया गया है एवं जिम्मेदार अमले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसी प्रकार आगामी दिवसों में भी मेरे द्वारा जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा।