केंटर और डंपर की भिड़न्त में चालक की मौत, एक घायल

भिण्ड, 04 जून। नेशनल हाईवे 719 पर मेहगांव और गोहद के बीच पडऩे वाले गांव मड़ाखेरा पर शनिवार सुबह 3:30 बजे आईसर कैंटर और डंपर की भिड़न्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और डंपर का स्टाफ लापता है।
जानकारी के अनुसार भिण्ड में सुभाष नगर के रहने वाले अकरम पुत्र इस्माइल खान उम्र 36 साल अपने निजी कार्य से ग्वालियर जा रहे थे कि तभी अकरम ने एक पेठा बनाने वाला फल (कुमेड़ा) से भरी हुई, आईसर कैंटर के ड्राइवर से ड्राइवर से लिफ्ट मांग ली सुबह होने के कारण अकरम को गाड़ी में नींद आ गई और वह सो गया लेकिन गाड़ी जैसे ही मेहगांव और गोहद के बीच मडाखेरा पर पहुंची की आगे खड़े हुए डंपर में अज्ञात कारणों के चलते आगे खड़े डंपर में टकरा गई जिस कारण आईशर केंटर के ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों और गुजर रहे वाहनों की मदद से अकरम को गाड़ी से बाहर निकाला गया जिसमें उसे सर और पैर गंभीर चोट आई तथा इसकी सूचना 108 और डायल 100 को दी गई हंड्रेड के पायलेट मोहित, सैनिक अरविंद 26, हेमंत प्रधान आरक्षक 1312 घटना स्थल पर पहुंचकर कर घायल अकरम को शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया तथा जितनी भी जानकारी हो सके उसे प्राप्त की प्राथमिक उपचार के बाद अकरम की घायल अवस्था को देखते हुए उसे मेडिकल ऑफिसर द्वारा जिला अस्पताल भिण्ड के लिए 108 इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा रेफर की सूचना दी गई गोरमी। थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और यह उनके सहयोगी ईएमटी अरविंद भदौरिया ने मुस्तैदी दिखाते हुए शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे अकरम की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे शीघ्र जिला चिकित्सालय भिण्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है और पुलिस मामले की की जांच में जुटी।