दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, एक घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 28 मई। जिले के देहात, मेहगांव एवं दबोह थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामलों की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दीनपुरा में हुई दुर्घटना के फरियादी नरेन्द्र सिंह पुत्र नबाब सिंह तोमर उम्र 44 साल निवासी ग्राम छूछरी थाना फूफ ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे रामलला व श्यामू तोमर अपनी मोटर साइकिल सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डब्ल्यू.1403 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए रामलाल की बाईक में टक्कर मार दी, जिससे श्यामू सिंह पुत्र रामेन्द्र सिंह तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम छुछरी की मौके पर ही मौत हो गई तथा रामलाल के सिर व मुंह में चोट होकर खून निकलने लगा। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत शांति नगर गेट के पास भिण्ड-ग्वलियर रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी महेश पुत्र अमर सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी दिलीप सिंह का पुरा ने पुलिस को सूचना दी कि गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.बी.9154 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चला कर डंपर क्र. यू.पी.75 ए.टी.9484 में टक्कर मार दी, जिससे डंपर चालक रवि पुत्र रामप्रसाद जाटव उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र.एक घनश्यामपुरा गोहद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उधर दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत गत 15 अप्रैल को हुई हुई दुघटना में घायल वृद्ध धनु पुत्र भूरे बघेल उम्र 65 साल निवासी ग्राम इकमिली की ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जेएएच ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर डॉ. एच शाक्य की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।