भागवत कथा को सुनने से होता है मनुष्य का उद्धार

भिण्ड, 09 मई। मौ नगर के वार्ड क्र.तीन में श्री सिद्धबाबा स्थान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के 7वे दिन सोमवार को कथा व्यास पदम नारायण दिवोलिया ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा साहित्य को सुनने से मनुष्य का उद्धार हो जाता है, साथ ही प्रभू का ध्यान रखना जरूरी है। शरीर नाशवान है, यह कभी भी साथ छोड़ दिया करता है। कथा में परिक्षत के रूप में श्रीमती कस्तुर/ अतर सिंह रहे। भागवत कथा में आज महिला, बुजर्गों, युवाओं की भीड़ देखने को मिली। कथा समपान पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।