प्रदेश में एमडी होम्योपैथी ऑनलाइन कॉउंसलिंग का अंतिम चरण

आयुष संचालनालय ने जारी किया कार्यक्रम

भिण्ड, 04 मई। आयुष संचालनालय द्वारा एमडी होम्योपैथी ऑनलाइन कॉउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कॉउंसलिंग, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एमपी ऑनलाइन के माध्यम से होगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिक्त सीटों की जानकारी चार मई को प्रदर्शित गई। इसके साथ ही अभ्यर्थी पांच मई तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। होम्योपैथी महाविद्यालय में सीट आवंटन की प्रक्रिया नौ मई को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। चयनित अभ्यर्थी संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए नौ मई दोपहर 12 बजे से 10 मई शाम पांच बजे तक प्रवेश संबंधी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। कॉउंसलिंग प्रक्रिया में प्रदेश के सरकारी और निजी होम्योपैथी महाविद्यालयों को शामिल किया गया है। अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई है कि च्वाइस फिलिंग में एडिट ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। अत: अभ्यर्थी सोच-समझकर अपनी च्वाइस लॉक करें। कॉउंसलिंग के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय वेबसाइट एवं एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।