लाड़ली लक्ष्मी उत्सव प्रारंभ, 11 मई तक होगा आयोजन

भिण्ड, 02 मई। प्रदेश में मनाए जा रहे लाड़ली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जिले में हितग्राही बालिकाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किए जाने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल दिए जा रहे हैं।


प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 11 मई तक किया जा रहा है। इस दौरान जिले में शत-प्रतिशत लाड़ली लक्ष्मी कन्याओं को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही इस दौरान जन सहभागिता से पोषण मटके में खाद्यान्न सामग्री देने, दीवार पेटिंग, आंगनवाड़ी केन्द्रों की सजावट, स्वरुचि भोज जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


उत्सव के दौरान जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया तथा केन्द्रों पर पोषण मटके के तहत जन सहभागिता के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री प्राप्त की गई तथा प्राप्त सामग्री से बच्चों के लिए रुचिकर एवं पौष्टिक आहार आंगनवाड़ी केन्द्रों पर तैयार किया, जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होगा।