25 लाख की लागत से लहरौली में बनेगा अमृत सरोवर तालाब

सदर विधायक ने भूमिपूजन कर किया शुभारंभ

भिण्ड, 02 मई। शासन द्वारा संचालित अमृत सरोवर योजना के तहत भिण्ड जनपद क्षेत्र के अंतर्गत लहरौली में करीब 25 लाख रुपए की लागत से तालाब निर्माण कराया जाएगा। सोमवार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जल सरंक्षण के अंतर्गत सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने तालाब निर्माण कराने के लिए भूमिपूजन कर कार्य शुभारंभ कराया।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन में जल का बड़ा महत्व है। जल के बिना इस जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। यहां आस-पास क्षेत्र में हमेशा से ही जल संकट की स्थिति रही है। बारिश का जल सहेजने के लिए क्षेत्र में तालाबों का निर्माण कराना एक उपयोगी कदम है। इसके साथ ही इस भीषण गर्मी से भूमि का जल स्तर नीचे चला गया और लोगों को पीने के पानी की समस्या भी हो रही है तालाब निर्माण के बाद यहां अवारा जानवर, मवेशी इस तालाब के पानी का उपयोग कर सकेंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत लहरौली सरपंच, सचिव सहित ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।