जितना हो सके प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुओं का उपयोग करने से बचना चाहिए : श्रीमती किरार

भिण्ड, 26 अप्रैल। मानवता की पाठशाला में रविवार को एक विशेष प्रकार का पाठ बच्चों को पढ़ाया गया और वह था धरा दिवस को क्यों मनाया जाता है। यह पाठ डॉ. गुलाब सिंह किरार की पुत्रवधु श्रीमती रानू किरार ने बच्चों को पढ़ाया।
श्रीमती रानू किरार ने पाठशाला के बच्चों को धरती पर पेड़ लगाने की जरूरत को सरल शब्दों में समझाया और मानव द्वारा फैलाए गए अपशिष्टों से प्रकृति को होने वाले नुकसान को भी विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि आज विकास के इस दौर में हम सभी कहीं न कहीं अपनी धरती को प्रदूषित भी करते आ रहे हैं जिसका प्रभाव हमें आने वाले समय में देखने को मिलेगा। इसके लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवं जितना हो सके प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुओं का उपयोग करने से बचना चाहिए।


पाठशाला के उपरांत सभी बच्चों के साथ सदस्यों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, राजेश चौधरी, श्रीमती माधवी चौधरी, श्रीमती रिंकी अरोरा, श्रीमती रिंकी दुबे, माधवी दुबे, सुरभि दुबे, चांदनी राजावत, तान्या राजावत, ट्वींकल आदि सदस्य मौजूद रहे।