पुलिस ने पकड़े भैंस चोर, एक बंदूक व कट्टा सहित दबोचे

कैथोदा के बीहड़ से दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य फरार

भिण्ड, 13 जुलाई। एण्डोरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम कैथोदा के बीहड़ से दो भैंस चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन भैंसे तथा एक बंदूक एवं कट्टा भी जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में पुलिस प्रशासन को सख्त किया गया है। इसी के चलते अति पुलिस अधीक्षक भिण्ड कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोहद नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में बनाई गई कार्य योजना के तहत मंगलवार को को थाना प्रभारी एण्डोरी उप निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया ने गस्त के दौरान ग्राम कैथोदा के बीहड़ से रवि गुर्जर पुत्र मायाराम गुर्जर निवासी पारसेन थाना बिजोली जिला ग्वालियर तथा बिजेन्द्र पुत्र जगन्नाथ गुर्जर निवासी ग्राम ककरारी थाना बिजौली जिला ग्वालियर को 12 बोर की बंदूक मय जिंदा राउण्ड, एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड और तीन चोरी की गई भैंसों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी रघुराज सिह एवं दीपा गुर्जर फरार निवासी ग्राम पारसेन थाना बिजौली जिला ग्वालियर फरार हो गए है।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त भैंसे बिजेन्द्र पुत्र जग्गनाथ गुर्जर निवासी ग्राम ककरारी थाना बिजौली जिला ग्वालियर, दीपा गुर्जर, इन्द्रभान गुर्जर और रघुराज गुर्जर पुत्र पहलवान सिह गुर्जर निवासीगण पारसेन थाना बिजौली ने गत 10 जुलाई को ग्राम चंदूपुरा थाना महाराज पुरा जिला ग्वालियर से रात्रि में चोरी की थी। आरोपीगण इन भैंसों को किसी व्यक्ति को देने जा रहे थे। पूछताछ करने पर यह पता चला कि रवि गुर्जर से 12 बोर की जो बंदूक जब्त हुई है वह चोरी की गई बंदूक है। उक्त 12 बोर बंदूक पर अंकित नंबरों को मिटाया गया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

भैंस चोरी के इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी एण्डोरी, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिह थाना एण्डोरी एवं पवन कुमार थाना एण्डोरी, आरक्षक योगेन्द्र किरार एवं नवीन शर्मा थाना एण्डोरी की सराहनीय भूमिका रही।