फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में निर्देश जारी

भिण्ड, 01 अप्रैल। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने जिले की नगर पालिका, नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र जारी कर नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के अंतर्गत विधानसभा की मतदाता सूची में अपडेट कराने का कार्य कराया जा चुका है। निकट भविष्य में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची में दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।
वर्ष 2021 नगरीय निकायों की मतदाता सूची आपके पास पूर्व से ही उपलब्ध है तथा नगरीय निकाय के जन्म मृत्यु पंजीयन का कार्य आपके द्वारा ही संपादित किया जाता है। अतएव वार्ड प्रभारियों अथवा विधानसभा के बीएलओ के माध्यम से विगत प्रकाशन के उपरांत वर्तमान तक नगरीय निकाय के मृतक मतदाताओं की सूची तैयार कराएं, साथ ही जो विवाह पंजीयन हुए हैं उनके आधार पर नगरीय क्षेत्र से अन्यत्र विवाहित महिलाओं एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में विवाह होकर आई महिलाओं की सूची तैयार कराई जाए, ताकि पुनरीक्षण के समय ऐसे मतदाताओं के नाम विलोपित/ शामिल करने की कार्रवाई सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जा सके। सूची तैयार कराई जाकर नगरीय निकाय स्तर पर एकजाई की जाकर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (संबंधित तहसील) को 31 मार्च तक उपलब्ध कराई जाकर इस कार्यालय को सूचित करें। साथ ही भविष्य के लिये संबंधितों को निर्देशित करें कि जब भी वे किसी मतदाता की मृत्यु का पंजीयन करते हैं उसकी सूचना निर्वाचन कार्य हेतु पृथक से सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आपके माध्यम से दें।