ऑपरेशन मुस्कान में दो बालिकाओं को किया दस्तयाब

भिण्ड, 28 मार्च। गुम नाबालिग-बालक और बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय मप्र भोपाल द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को विशेष कार्य योजना निर्मित कर प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान का जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड कमलेश खरपुसे द्वारा किया जा रहा है। उक्त की अनुपालना हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोहद नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहद चौराहा ओमप्रकाश मिश्रा एवं जिला स्तरीय मुस्कान टीम के संयुक्त प्रयास से वर्ष 2015 के अपराध क्र.31/15 की अपहर्ता को सकुशल दस्तयाब किया और इसी प्रकार वर्ष 2021 के अपराध क्र.221/21 में अपहर्ता को सकुशल दस्तयाब किया गया।
बालिकाओं की दस्तयबी में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, उपनिरीक्षक आशीष यादव, अनीता गुर्जर, शिखा दण्डोतिया, सउनि बाबूसिंह जादौन, कायकारी प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक पंकज जादौन, अमरदीप, लोकेश जाट, रामकुमार तोमर, महिला आरक्षक प्रीति, जूली, राजविंदर कौर, आरक्षक चालक मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।