करीब 26 ट्रक व आधा दर्जन ट्रेक्टरों को अवैध उत्खन्न करते पकड़ा

पुलिस कप्तान व जिलाधीश ने संयुक्त रूप से रेत खदानों पर मारा छापा

भिण्ड, 28 फरवरी। एक बार फिर से अवैध रेत उत्खनन पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का हल्लाबोल, अवैध रूप से संचालित रेत खदानों पर अवैध उत्खनन की सूचना पर दविश दी गई, जहां कई डंपर व ट्रेक्टर अवैध रेत से भरे पाए जाने पर उनको पकड़कर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाली रेत खदान जिनमें बरेंठी खुर्द, बरेठा और अजीता में काफी दिनों से अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी। तभी खनिज विभाग के पहुंचने पर अवैध उत्खनन करते ट्रेक्टर डंपर, ट्रक निकलने की जुगत में सडक़ किनारे खड़े थे, जिनको पुलिस ने पकड़ा है, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस के साथ भारी पुलिस बल के साथ रेत खदानों पर दविश दी गई, तो वहां करीब 26 ट्रक व छह ट्रेक्टर पकड़कर खनिज विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है, खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पकड़ेे गए ट्रक व डंपरों को छुड़वाने के लिए जुगतधारियों की लंबी फेहरिस्त खनिज व पुलिस विभाग के चक्कर लगा रही है, अब सवाल यहां खड़ा होता है कि बिना कार्रवाई के ट्रक, डंपर छूट पाएंगें या फिर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है-

अवैध रेत उत्खनन करते करीब 26 ट्रक व छह ट्रेक्टरों को पुलिस व जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़े गए हैं, जिनके विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक भिण्ड