कोरोना से बचने के लिए सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं : मंत्री डॉ. भदौरिया

जनोरा पंचायत में सरपंच ने चांदी का मुकुट पहनाकर मंत्री भदौरिया का किया स्वागत

भिण्ड, 02 जुलाई। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई ग्राम पंचायतों में लोकार्पण और शिलान्यास किए। ग्राम पंचायत जनोरा में सरपंच जितेन्द्र पाण्डेय द्वारा कराए गए कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण साधन टीकाकरण है, हमेशा घर से बाहर मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं हाथों को बार-बार धोते रहें या सेनेटाईज करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कोरोना के भयंकर दौर में प्रदेश की जनता के लिए हर संभव स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाने और प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के साधन जुटाने दिन रात कार्य कर रहे है।

सामुदायिक भवन एवं गौशाला का लोकार्पण करते हुए मंत्री डॉ.  भदौरिया

गौशाला सहित कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

ग्राम पंचायत जनोरा में सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने सरपंच द्वारा कराए गए गौशाला निर्माण, पंचायत भवन, दो सामुदायिक भवन, दो आंगनबाड़ी भवन, मुख्यमंत्री हाट बाजार लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और सामुदायिक चारागाह विकास के लिए शिलान्यास किया। सरपंच जितेन्द्र पाण्डेय ने लोकार्पण करने पधारे कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया को चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य तरीके से सम्मान किया। कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनोरा सरपंच जितेंद्र पाण्डेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पूर्व मण्डल अध्यक्ष अटेर कृष्ण बिहारी पाण्डेय भी मंचासीन रहे। मंत्री डॉ. भदौरिया का उद्बोधन सुनने सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।