सेव द चिल्ड्रन एवं मोडलेज इंटर नेशनल जिला अस्पताल को दिए 30 ऑक्सीजन कंसनटेटर

भिण्ड, 02 जुलाई। सेव द चिल्ड्रन एवं मोडलेज इंटर नेशनल के सयुंक्त प्रयास से 30 ऑक्सीजन कंसनटेटर जिला चिकित्सालय भिण्ड में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया एवं नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एवं सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा के सानिध्य में संस्था द्वारा भेंट किए गए। इस मौके पर शासन की ओर से सेव द चिल्डरन के कंसलटेंट देव राजपूत एवं मोडलेज इंटरनेशनल के प्रतिनिधि राजीव बाष्णेय एवं अमित भार्गव को मंत्री ने प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सेव द चिल्ड्रन संस्था के कंस्लटेंअ प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर देव राजपूत ने जानकारी देते हुए आने वाले दिनों में कोरोना कि तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक हो सकती है, विशेषज्ञों का अनुमान है कि हमें बच्चों के लिए विशेष एहतियात बरतने होंगे। आने वाले समय में हम अपने स्वास्थ्य संसाधनों को और बेहतर बना सके तथा पीएचसी एवं सीएचसी लेवल पर भी ऑक्सीजन की कमी न हो, इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल को उक्त कंसनटेटर प्रदान किए गए हैं।