वैद्य जनमेजय शर्मा की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर आयोजित

लगभग 400 से अधिक मरीजों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व औषधियां वितरित

भिण्ड, 16 जनवरी। वैद्य जनमेजय शर्मा की पुण्यतिथि अवसर पर शहर कोतवाली के सामने कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर इटावा रोड भिण्ड पर रविवार को विशाल नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर आयोजक सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लगभग 400 से अधिक मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। शिविर में मरीजों को नि:शुल्क औषधियां भी वितरित की गईं। यह शिविर का आयोजन हम 2009 से प्रत्येक वर्ष करते आ रहे हैं। इस समय कोरोना काल में आयुर्वेद का अधिक महत्व बढ़ा है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद ही एकमात्र विकल्प है। आयुर्वेदिक औषधियां रोग को जड़ से खत्म करती है इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है, इसलिए आयुर्वेद जनमानस में अपना महत्व स्थापित कर चुकी है, प्राचीन काल में यह भारतीय चिकित्सा का स्तंभ बनी और तब से अभी तक यह परंपरा महर्षि चरक महर्षि सुश्रुत महर्षि पतंजलि से होती हुई पूर्ण प्रचलित में समाज में स्थापित है।


कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ. रमेशबाबू शर्मा, डॉ. बीएन भारद्वाज, डॉ. इन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. एसके राजौरिया, डॉ. नारायण स्वरूप श्रीवास्तव, डॉ. विश्वनाथ शर्मा, डॉ. नामदेव शर्मा, डॉ. अवधेश सोनी, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. वरुण शर्मा, डॉ. साकार तिवारी, डॉ. बृजभान सिंह बघेल, डॉ. मुन्नालाल मिश्रा, डॉ. अनिल दुबे, डॉ. इब्राहिम खान, डॉ. सीता सोलंकी, डॉ. रश्मि, डॉ. किशन लाल, डॉ. अवधेश शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुशवाह, डॉ. शिशुपाल सिंह, डॉ. रमेश गौड़, डॉ. दीपेन्द्र भदौरिया, डॉ. अनूप भदौरिया, डॉ. प्रदीप दोहरे, डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, डॉ. किशन लाल कुशवाहा, डॉ. जबर सिंह ने मरीजों का शुगर और बीपी का नि:शुल्क परीक्षण किया। साथ ही शिविर में इंजी. अर्जुन शर्मा शंभू, एडवोकेट आशुतोष शर्मा नंदू, हरेकृष्ण शर्मा, आकाश शर्मा, रामसिया शर्मा, अमन तिवारी, हेमंत जोशी, पत्रकार रामशंकर शर्मा, पत्रकार कमल किशोर जोशी ने निशुल्क आयुर्वेद शिविर में विशेष सहयोग किया।
शिविर में जुकाम, खांसी, बुखार, श्वांस, मलेरिया, पीलिया, खून की कमी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आमवात, बवासीर, उदर रोग, चर्म रोग, हृदय रोग, अनिद्रा एवं स्त्री रोग श्वेत एवं रक्त प्रदर, पुरुषों में धातु क्षय एवं नपुंसकता के मरीजों का परीक्षण कर के उन्हें नि:शुल्क औषधियां भी प्रदान की गई।