मंत्री ओपीएस का वाहन पलटा, काफिले में तीन लोग घायल

घटना में बाल-बाल बचे मंत्री ओपीएस भदौरिया

भिण्ड, 14 जनवरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र के बबेड़ी मोड़ पर मप्र शासन के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का वाहन पलट गया। वाहन में मंत्री सहित चार लोग सवार थे, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वहीं मंत्री भदौरिया इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।


जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया शुक्रवार को अपने वाहन में सवार होकर भारौली गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रहा थे। तभी देहात थाना क्षेत्र के बबेड़ी मोड़ पर वाहन अचानक पलट गया, इस वाहन में मंत्री सहित चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोग घायल हो गए। घायल में गढ़पारा निवासी विश्वनाथ भदौरिया, लल्ला चौहान और अरविंद भदौरिया शामिल हैं, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद मंत्री स्वयं घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हादसे के सूचना मिलते ही सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन पहले ही अस्पताल पहुंच गए थे। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।