वैद्य जनमेजन शर्मा की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर कल

भिण्ड, 14 जनवरी। वैद्य जनमेजय शर्मा की पुण्यतिथि अवसर पर कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर शहर कोतवाली के सामने इटावा रोड भिण्ड पर रविवार 16 जनवरी सुबह 10 बजे से दो बजे तक विशाल नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर आयोजक सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि का निशुल्क परीक्षण कराया जाएगा। शिविर में मरीजों को नि:शुल्क औषधियां भी वितरित की जाएगी। शिविर में जुकाम, खांसी, बुखार, श्वांस, मलेरिया, पीलिया, खून की कमी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आमवात, बवासीर, उदर रोग, चर्म रोग, हृदय रोग, अनिद्रा एवं स्त्री रोग श्वेत एवं रक्त प्रदर, पुरुषों में धातु क्षय एवं नपुंसकता के मरीजों का परीक्षण कर के उन्हें नि:शुल्क औषधियां भी प्रदान की गई। इस कोरोना काल में आयुर्वेद ही ऐसा उपाय है जिससे हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और इस वायरस से बचाव रख सकते हैं। डब्ल्यूएचओ ने भी माना है की आयुर्वेदिक का सेवन करने से कोई साइड इफेक्ट नहीं अपितु अनेक रोगों में लाभ मिलता। डॉ. शर्मा ने सभी जनों से अपील की आप सभी 16 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक इस नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में भाग लें और अपनी बीमारी के अनुसार चिकित्सा प्राप्त करें।