शहर के सौन्दर्यीकरण हेतु बनाए प्लान, कार्रवाई के लिए कहा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 जनवरी। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 21 बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदयसिंह सिकरवार सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट 2020, एनएच-92 सर्किट हाउस की तरफ जाने वाली सडक पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण एवं स्टीट लाईन लगाने की कार्यवाही एवं मेला ग्राउण्ड रोड पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण, रेल्वे क्रॉसिंग अटेर रोड पर डिवाईडर का निर्माण, सुभाष तिराहा, लहार चौहारा, इंदिरा गांधी चौहारा, भारौली तिराहा, रोटरी अभियांत्रिकी त्रुटि दूर करने का एवं सुधार कार्य के लिए टीम का गठन, भिण्ड वाईपास पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों एवं अन्य अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही, पुराना रेल्वे स्टेशन रोड पर बिजली के खम्बे बीच रोड पर लगे हैं, उन्हें हटाने की कार्यवाही, मुख्य रोड पर आवारा पशुओं को नियमित हटाने की कार्यवाही, मुख्य रोड से मिलने वाली सभी मर्जिंग रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की कार्यवाही, बाईपास/डायवर्सन, हाईवे पर सर्विस लेन का निर्माण, शहर में वाहन की पर्किंग का निर्माण, नगर में ट्रांसपोर्ट नगर हेतु स्थान एवं निर्माण के चयन की कार्यवाही, बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रुकने की कार्यवाही, अटेर रोड पर स्थित बेरियर पर ओबर/अन्डर ब्रिज का निर्माण, ग्वालियर-इटावा हाइवे पर सोल्डर रोड का निर्माण, साईन बोर्ड स्थापित करना, लो बिजविलटी के स्थानों को चिन्हित करना एवं ऐसे स्थानों से झाडिय़ों को हटवाना, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा हेतु रूट एवं ऑटो स्टेण्ड का निर्माण, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रकाश हेतु स्थानों का चयन, शहर में वनवे मार्ग का निर्धारण, एनएच-92 वाईपास मार्ग शहर के मध्य होने से रिंग रोड का, मालनपुर एवं गोहद चौराहे पर भारी वाहन का आवागमन अधिक होने के कारण मार्ग का चौड़ीकरण एवं मुख्य चौराहा पर डिवाईडर का निर्माण तथा कस्बा मिहोना में नवीन बाईपास का निर्माण आदि सहित 21 बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बिन्दुओं पर अपने-अपने सुझाव दिए एवं संबंधितों को पालन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए।