स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विचार संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड पर रासेयो इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा के नेतृत्व में हुआ। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण लेफ्टिनेंट प्रो. रविकांत ने किया। तत्पश्चात सभी स्वयं सेवकों ने पुष्प अर्पित कर स्वामी जी के आदर्शों को नमन किया इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा अध्यक्षीय उद्वोधन में कहा गया कि ऐसे महापुरुष सदियों में जन्म लेते हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वामी जी के शब्दों की जादूगरी ने उन्हें विश्व विख्यात बनाया। इस कार्यक्रम में विवेकानंद जी पर तात्कालिक प्रश्न मंच क्विज प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें अंकित भदौरिया, सरोज बघेल, अंशुल हरिऔध विजेता रहे। इस अवसर पर मंच का संचालन स्वयंसेवक अंकित भदौरिया द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शिवम गजरोलिया ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था सुशील कुमार पाल द्वारा की गई। इस मौके पर स्वयं सेवक हेमंत कुमार, नेहा कुशवाह शिल्पा कुशवाह, रवि कुशवाह, रोहित कुशवाह, अस्मिता कुमारी, हर्ष सिंह चौहान, अमित सिंह कुशवाह आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।