लहार के उत्कृष्ट बालक उमावि को मिली सीएम राईस सुविधा

निजी स्कूलों से भी बेहतर सुविधाओं के साथ प्रवेश आरंभ

भिण्ड, 28 जून। मप्र शासन द्वारा विकास खण्ड लहार को दी गई सौगात में विकास खण्ड स्तरीय सीएम राईस विद्यालय, शा. उत्कृष्ट बालक उमावि लहार को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर चयन किया गया है। इसमें विकास खण्ड के अंतर्गत कक्षा नौ से 12 (हिन्दी एवं इंग्लिश मीडियम) के छात्र एवं छात्राओं को कई सुविधाओं के साथ प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की गई है।
विद्यालय के प्राचार्य करन सिंह कुशवाह ने बताया कि विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन का कार्य कराया जाएगा। विद्यालय में कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास जैसे संसाधनों से अध्यापन कार्य कराया जाएगा। विद्यालय में एनसीसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमे छात्रों को थलसेना, जलसेना, वायुसेना आदि हेतु चयन में मदद मिलती है। विद्यालय में बच्चों के लिए सभी प्रकार की खेल सामग्री के साथ फिजीकल एक्टविटीज एवं खेल का विशाल मैदान तैयार किया गया है। इसमें छात्रों को जिला, संभागीय एवं राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। विद्यालय में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के विद्यार्थियों के लिये अलग अलग लेब की सुविधा मिलेगी। विद्यालय के अंतर्गत स्काउट, रेडक्रॉस का समय-समय पर प्रशिक्षण केम्प आदि का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों से शैक्षणिक व्यवस्था की गई है तथा सभी बच्चों को आवागमन के लिए नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था भी की गई है, जिसमें गिरवासा, लालपुरा, ररी, बड़ोखरी और दबोह तक बच्चों को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है। छात्र छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ छात्रवृत्ति, नि:शुल्क साइकिल एवं शासन की सभी योजनाओं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।