नकली नोट रखने वाले आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में भेजा

ग्वालियर, 28 जून। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला ग्वालियर श्री पुष्पेन्द्र सिंह के न्यायालय ने नकली नोट रखने वाले आरोपी रोहन पुत्र रवि हुचिया उम्र 22 साल निवासी बदनापुरा, पुरानी छावनी, ग्वालियर को नकली नोट रखने के आरोप में एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी जिला ग्वालियर पवन कुमार शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की स्कूटी डेस्टिनी क्र. एम.पी.07 एस.पी.7146 से अपने पास नकली नोट रखे हुए बाजार में चलाने हेतु पुरानी छावनी तिराहे के पास खड़ा है, जिसे तुरंत पकड़ा गया तो नकली नोट बरामद हो सकते हैं। उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु मुताबिक आदेश थाना प्रभारी के शासकीय वाहन से मय प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद, आरक्षक विष्णु जादौन, ओकेश तोमर के रोज सान्हा 19 पर रवाना होकर पुरानी छावनी तिराहे पर पहुंचे। तिराहे के पास मैन रोड पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक व्यकित एक काले रंग की स्कूटी हीरो डेस्टिनी जिस पर रजिस्ट्रेशन क्र. एम.पी.07 एस.पी.7146 लिखा हुआ था, जिसे गिरफ्तार कर उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहन रवि हुचिया पुत्र रवि हुचिया उम्र 22 साल निवासी बदनापुरा नरेन्द्र किराना स्टोर के ऊपर थाना पुरानी छावनी ग्वालियर का होना बताया। आरोपी रोहन रवि हुचिया को देकर कोर्ई संधिग्त वस्तु बरामद नहीं होने पर आरोपी की जामा तलाशी तथा आरोपी के पास मिले वाहन स्कूटी क्र. एम.पी.07 एस.पी.7146 की तलाशी समक्ष गवाहन ली गई तो तलाशी के दौरान आरोपी के पैंट की पिछली दाहिनी जेब में काले रंग का बटुआ रखा मिला, जिसमें आरोपी के आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड, दो एटीएम तथा 200 रुपए के 14 नकली करेंसी नोट कुल 2800 रुपए के मिले, जो अचानक देखने में प्रथम दृष्टया असली प्रतीत हो रहे थे और संदेही के कब्जे से मिली स्कूटी हीरो डेस्टिनी क्र. एम.पी.07 एस.पी.7146 की डिग्गी में समक्ष गवाहन तलाशी के दौरान गाड़ी के कागजात रखने के लाल के रंग कवर में सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की एक पसबुक, गाड़ी के इंश्योरेंस की प्रति तथा 100 रुपए के 19 नकली करेंसी नोट कुल 1900 रुपए रखे मिले। आरोपी के कब्जे से मिले 200 रुपए के 14 और 100 रुपए के 19 नकली करेंसी नोट कुल 4700 रुपए मिले।