स्वयं के व्यवसाय का मालिक बन अत्यंत खुश हैं कन्हैया

स्वरोजगार योजना अंतर्गत व्यवसाय के लिए लिया था ऋण

भिण्ड, 12 जनवरी। मप्र सरकार द्वारा सतत् रूप से प्रदेश के युवाओं के विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा जहां एक ओर युवाओं के स्वरोजगार, रोजगार के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वरोजगार, रोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना जैसे अनेक योजनाओं का संचालन विभिन्न विभागों के माध्यम से किया जा रहा है।
इन स्वरोजगार, रोजगार योजनाओं में शासन द्वारा युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए ऋण देने के साथ ही अनुदान भी प्रदान किए जाते हैं। आज प्रदेश के अनेक युवा इन कल्याणकारी योजना का लाभ लेकर स्वयं का व्यवसाय कर अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने के साथ अन्य को भी रोजगार देने के सक्षम हो गए हैं। ऐसा ही उदाहरण भिण्ड जिले के ग्राम पाली में भी देखने को मिला। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार, रोजगार योजना का लाभ लेकर कन्हैया लाल राजौरिया ने उद्योग विभाग द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ऋण प्राप्त कर राजौरिया बिल्डिंग मटेरियल के मालिक बने। वह बताते हैं कि सदैव उनके मन में स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की मंशा थी जो प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार, रोजगार योजना से पूरी हो सकी। कन्हैया लाल बताते हैं कि समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार, स्वरोजगार योजना की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसके संदर्भ में उन्होंने उद्योग विभाग में संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत किया तथा शीघ्र ही उनका प्रकरण स्वीकृत कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से उन्हें बिल्डिंग मटेरियल के लिए 24.5 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत कर दिया गया। जिसमें शासन की योजना अंतर्गत अनुदान राशि भी प्रदान की गई है। योजना से मिले प्राप्त लाभ से स्वयं के व्यवसाय के मालिक बनने से कन्हैया लाल अत्यंत खुश हैं, एक अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं।