वैदिक मंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ कराया नवजात कन्या का गृह प्रवेश

नातिन के गृहप्रवेश पर गांव में बांटे 51 किलो शुद्ध घी के लड्डू

भिण्ड, 09 जनवरी। एक समय था जब लोग बेटा-बेटियों में फर्क समझते थे, बेटा होने पर मिठाईयां बांटते थे, उत्सव सा माहौल हो जाता था, पर बेटी होने पर घर परिवार में मायूसी सी छा जाती थी, लेकिन आज के समय में लोग जागरूक हो गए हैं। बेटा-बेटी में फर्क नहीं करते, बल्कि बेटी होने पर जश्न मनाते हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला भिण्ड के ऐतहार गांव में, जहां रामनिवास शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के कन्या जन्म की सूचना परिवार को लगी तो परिवार में खुशी का ठिकाना न रहा, कन्या के जन्म लेने के बाद से ही उसके गृहप्रवेश की तैयारियां घर में होने लगीं। घर को फूलों से सजाया गया। प्रवेश द्वार को ऐसे सजाया जैसे मानो कोई उत्सव हो। शनिवार को जब मां-बेटी घर पहुंचीं तो नवजात कन्या का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। परिवार के लोगों ने कन्या की आरती उतारी और वैदिक मंत्रों के साथ नवजात कन्या का गृहप्रवेश कराया। साथ नवजात कन्या के दादा 51 किलो देशी घी के लड्डू ग्रामीणों में बंटवाए। शर्मा ने नवजात कन्या के गृहप्रवेश पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वो समय और था जब लोग कन्या के जन्म पर दुखी होते थे, अब लोग जागरुक हो चुके हैं, बेटा बेटी में अंतर नहीं समझते, लक्ष्मी स्वरूपा कन्या के आने से हमारे परिवार का हर सदस्य बेहद खुश है।