भिण्ड, 30 दिसम्बर। समाचार पत्रों में देखा कि गोहद में 100 बिस्तर के नवनिर्मित अस्पताल भवन के लिए भिण्ड कलेक्टर ने स्थानीय कृषि उपज मण्डी के पास जगह देखने पर विचार चल रहा है। वैसे हम सब जानते हैं कि लोकतंत्र में जनता की सरकार जनता के लिए बनाई जाती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के लिए स्थान चयन हेतु आम जनता की राय के अनुरूप ही होना चाहिए, नगर की जनता अगर यह कहे कि अस्पताल पुराने बस स्टैण्ड पर है, वहीं पर बनना चाहिए तो सरकार व प्रशासन को वहीं पर बड़े रूप में बनाना चाहिए। अगर जनता किसी अन्य स्थान पर कहे तो अन्य स्थान पर बनना चाहिए। यह बात गोहद ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव, मप्र किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रेखांकित करते हुए कही।
किसान नेता शुक्ला ने कहा कि हमारी पार्टी के स्थानीय विधायक मेवाराम जाटव गोहद अस्पताल हेतु क्षेत्रीय जनता से परामर्श व सहमति के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से अवश्य मिलेंगे, तभी गोहद अस्पताल भवन व अन्य स्थानीय विकास कार्य की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।