भिण्ड, 30 दिसम्बर। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड में 30 दिसंबर को आईटीआई भिण्ड में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। जिसमें 38 बेरोजगार युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। इस मेले में लगभग 80 आवेदकों ने भाग लिया।
फसल बीमा की अंतिम तिथि आज
भिण्ड। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2021-22 के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते है। कृषक फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित बैंक शाखा या नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अतिशीघ्र अपनी फसलों का बीमा कराएं।
चैकिंग अभियान चलाकर सड़क पर खड़ी बसों के काटे चालान
भिण्ड। मेहगांव थाना प्रभारी डीवीएस तोमर ने गुरुवार को भिण्ड तिराहा पर बसों की चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक सड़क पर गाड़ी खड़ी करने पर बसों के चालान काटे गए।