प्रशिक्षण सह कार्यशला का आयोजन दो को

शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन की पहल

भिण्ड, 30 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए एक साथ जनपद शिक्षा केन्द्र स्तर पर दो जनवरी को सुबह 10 बजे से एक प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक वरुण अवस्थी ने बताया कि कार्यशाला में 50 तक दर्ज छात्र संख्या वाले समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों तथा विकासखण्ड के सभी एकीकृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक सम्मिलित होंगे। इस कार्यशाला में जिले के समस्त विकास खण्डों के समस्त विद्यालयों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निम्नानुसार कार्य किये जाएंगे, जिसके अंतर्गत विकास खण्ड एवं उनके अधीन विद्यालयों का शैक्षिक कैलेण्डर बनाना। विकास खण्ड एवं विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता योजना तैयार करना। विकास खण्ड में कार्यरत शिक्षकों को विषयगत प्रशिक्षण की योजना तैयार करना। विषयगत लर्निंग आउटकम्स की पूर्ति के लिए विषयवस्तु चयन एवं आवश्यक सहायक शिक्षण सामग्री तैयार करना। विद्यालयों में ऑनस्पॉट ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों एवं बच्चों को सीखने के क्रियाकलापों में सहभागी बनना। विषयमान से शिक्षकों के लिए आवश्यक कक्षागत गतिविधियों को तैयार करना एवं विद्यालय में उनको संपादित कराना। विषयगत, कक्षागत टीएलएम निर्माण करना एवं उनके उपयोग से शिक्षण-अधिगम को सुगम बनाना।
विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों को आवश्यक शैक्षणिक सुझाव देना एवं विद्यालयों में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम का सफल संचालन। जिले के समस्त विद्यालयों के समस्त बच्चों में न्यूनतम अधिगम की प्राप्ति के लक्ष्य तय करना एवं उनकी प्राप्ति करना। विषयगत मूलभूत दक्षताओं की प्राप्ति के लिए आवश्यक योजना बनाना एवं उनकी प्राप्ति कराने में सहयोग करना। जिले के मॉनीटरिंग अमले को शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रदान करना। जिला स्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता रैंकिंग को बढ़ाने में सहायता करना एवं इसके लक्ष्यों की प्राप्ति करना।