मांग के 21 वर्ष पूर्ण होने पर चंबल नदी के तीर में किया आयोजन
भिण्ड, 27 दिसम्बर। पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग के 21 साल पूर्ण होने पर चंबल नदी के तीर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और 21वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर मांग के संयोजक एवं हनुमान सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार को चंबल नदी के तीर में सर्वप्रथम चंबल माँ को 21 माला, 21 नारियल, 21 लड्डुओं का भोग लगाकर उनकी चरण वंदना की और चंबल माँ से प्रार्थना कर कि घाटी को खुशाल बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह कुमार चौबे ने बताया कि चंबलांचल की समस्याएं और निदान के मुख्य बिन्दुओं को लेकर राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी द्वारा 27 दिसंबर 1999 में घाटी के विकास के लिए की गई है। एक ही बोली, एकसी समस्याएं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती 22 जिलों को मिलाकर पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग की गई है। उप्र से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर। मप्र से गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिण्ड, राजस्थान से धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, कोटा, बारा, इलाहाबाद पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग शामिल किए गए हैं।
चौबे ने बताया पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, राज्यसभा सभापति, लोकसभा अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री नई दिल्ली के नाम से आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया गया है। पृथक चंबल प्रदेश गठन होने पर पंजाब और गुजरात से विकास में विकास में चंबल घाटी कम नहीं होगी।