आलमपुर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में मारी बाजी

भिण्ड, 26 दिसम्बर। रेड रिबन क्लब राज्य स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगित 2021 के तहत जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा गत रोज पूर्व रेड रिबन क्लब स्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में शा. महाविद्यालय आलमपुर से 35 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें राबिया खान कक्षा बीएससी फाइनल ने 50 अंक में से 45 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि निशा राठौर कक्षा बीएससी फाइनल ने 50 अंक में से 45 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं राजकुमार कुशवाह कक्षा बीए द्वितीय वर्ष ने 50 अंक में से 35 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बीएस निरंजन ने शा. महाविद्यालय आलमपुर के तीनों प्रतिभाशाली बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। ध्यान रहे कि यह प्रतियोगिता एड्स महामारी के प्रति जागरुकता लाने एवं ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होती हैं। तीनों विजेताओं को प्रमाण पत्र और 500 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। अब इनकी अगली जोन स्तरीय प्रतियोगिता 27 दिसंबर को होगी।