एसपीसी योजना के तहत परीक्षण उपरांत सर्टिफिकेट वितरित

भिण्ड, 24 दिसम्बर। एसपीसी योजना के तहत शा. माध्यमिक विद्यालय फूफ में पुलिस स्टूडेंट योजना दो वर्ष परीक्षण के उपरांत विद्यालय में बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर फूफ पुलिस के नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर देवीदीन अनुरागी, प्रधान आरक्षक कपिल शुक्ला, विद्यालय के प्राचार्य योगेश मिश्रा, एपीसी प्रभारी दिनेश भदौरिया व अन्य शिक्षक नाथूसिंह चौहान, पवन भदौरिया, अरविन्द सिंह, दिलीप, श्यामसुंदर बघेल आदि उपस्थित रहे।