कंटेनर की टक्कर से बाईक सवार पति की मौत, पत्नी एवं बच्ची घायल

बीच बाजार में हुआ भीषण सड़क हादसा, लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

भिण्ड, 22 दिसम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत सरस्वती ग्राउण्ड के सामने अशोक लीलैंड कंटेनर ने बाईक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। इस घटना में पति की मौके पर मौत हो गई तथा पत्नी व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रैफर किया गया है। पुलिस मामले की काईवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार गोधन सिंह भदौरिया उम्र 28 वर्ष निवासी बिरंगवा अपनी पत्नी संध्या भदौरिया उम्र 25 वर्ष और एक बच्ची डोली छह वर्ष के साथ आधार कार्ड सही करवाकर तहसील से गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक लापरवाही एवं तेजी से चले आ रहे अशोक लीलैंड कंटेनर क्र. जी.जे.03 बी.डब्ल्यू.3864 ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के दौरान पत्नी व बच्ची सड़क के दूसरी ओर गिरी वहीं गोधन सिंह भदौरिया सड़क के बीच में गिर गया। इस पर कंटेनर चालक ने तेजी से चलाते हुए उसके सिर के ऊपर से निकाल कर ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई एवं पत्नी की बांह टूट गई और बेहोश हो गई। वहीं बच्ची को चोटें आई हैं। थाना नजदीक होने से पुलिस मौके पहुंची और तुरंत घायलों को लेकर मेहगांव हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराकर मृतक की पत्नी संध्या को ग्वालियर रेफर कर दिया है। वहीं मृतक गोधन भदौरिया पुत्र सिरोमन सिंह भदौरिया का पोस्ट मार्टम कराने के लिऐ शव विच्छेदन गृह में रखा गया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने टक्कर मार कर भाग रहे कंटेनर को आगे जाकर हाट बाजार में पकड़ लिया और ड्राइवर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।